The Maharashtra cabinet has decided to implement strict guidelines for Kovid in view of the growing Corona in the state. All these instructions will come into force from 8 pm on 5 April. The cabinet has decided that only those engaged in essential services will be allowed to leave at night. In fact, in the cabinet meeting chaired by Chief Minister Uddhav Thackeray, it has been decided to impose a night curfew in Maharashtra from April 5. With this, there will be a lockdown on the weekend.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर कोविड के लिए सख्त दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है. ये सभी निर्देश 5 अप्रैल शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी. दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र में 5 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही वीकेंड पर लॉकडाउन रहेगा.
#Coronavirus #Maharashtra #Lockdown